मानसून ट्रफ (trough) अभी भी अपनी सामान्य स्थिति से उत्तर की तरफ ही है और तीन से चार दिन वही रहेगी।
४ तारिख के दौरान, एक नया कम दबाव ओडिशा के पास बनेगा और उस समय Trough दक्षिण की तरफ सरकने की सम्भावना है।
एक उत्तर दक्षिण ट्रफ (trough)आतंरिक कर्नाटक से कोमोरिन क्षेत्र तक बनी हुई है।
एक उपरी हवाई चक्रवत (cyclonic circulation) अंडमान निकोबार द्वीप के पास बना हुआ है।
०१, ०२ और ०३ ऑगस्त – केरल, तमिलनाडु आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, विदर्भा में बारिश होगी। ०२ और ०३ को तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश में कही कही मूसलाधार बारिश हो सकती है।
०१, ०२ और ०३ को पूर्वी उत्तर प्रदेश बिहार झारखण्ड में भी बारिश होगी और बिहार में कही कही भारी बारिश होगी।
पश्चिमी विक्षोभ (western disturbance) के कारण ०१ तारिख को पंजाब, जम्मू, हरयाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कही कही भारी बारिश होगी।
०४ या ०५ तारीख को बंगाल की खाड़ी में ओडिशा के किनारे एक कम दबाव बनने की संभावना है जिसकी वजह से मानसून ट्रफ दक्षिण की तरफ सरके गी।
०४, ०५ और ०६ तारिख को बारिश की गतिविधि ओडिशा छत्तीसगढ़ विदर्भा मध्य प्रदेश दक्षिण राजस्थान कोंकण मध्य महाराष्ट्र में बढ़ जाएगी।
७ तारिख को कम दबाव और तीव्र होने की सम्भावना है।