उत्तर पूर्व में बना डिप्रेशन ओमान तट की तरफ जाता हुआ प्रतीत हो रहा है। और कमजोर पड़ जाएगा। बंगाल की खाड़ी में बना लो प्रेशर उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ रहा है।

मानसून ट्रफ अब धीरे धीरे उत्तर दिशा की तरफ जा रही है।  19 तारीख के बाद मध्य भारत और मध्य पश्चिम भारत को बारिश से राहत मिलती दिख रही है।

शनिवार 23 तारीख को एक और लो प्रेशर बंगाल की खाड़ी में बनेगा , जो शायद ट्रफ को फिर से दक्षिण की दिशा में लाने का काम करेगा।

 

बारिश की गतिविधियां

बारिश की गतिविधियां अब झारखण्ड बिहार उत्तर प्रदेश हरयाणा पंजाब दिल्ली की तरफ जाती दिख रही है। उत्तर पूर्व के प्रान्त भी बारिश का अनुभव करते रहे गे।

18 एवं 19 तारिख को तेलंगाना दक्षिण छत्तीसगढ़ विदर्भा उत्तर मध्य महाराष्ट्र पश्चिम मध्य प्रदेश दक्षिण राजस्थान तथा उससे जुड़ा हुआ उत्तर गुजरात के क्षेत्रों में बारिश होगी।  विदर्भा उत्तर मध्य महाराष्ट्र पश्चिम मध्य प्रदेश तथा दक्षिण राजस्थान एवं जुड़ा हुआ उत्तर गुजरात में कही कही भारी बारिश की आशंका है।

20 तारीख से बारिश उत्तर प्रदेश झारखण्ड बिहार हरयाणा पंजाब में होगी।

Facebook Comments