Join Us on Facebook For latest Weather Updates

आने वाले सप्ताह के लिए मौसम का हाल ४ जुलाई से १० जुलाई तक।

आने वाले सप्ताह के लिए मौसम का हाल ४ जुलाई से १० जुलाई तक।

मानसून ने २ जुलाई को पूरे देश को अपने प्रभाव में ले लिया। ४ जुलाई को एक कम दबाव का क्षेत्र उत्तर ओडिशा तट पर बनेगा। मानसून के मौसम में इस प्रकार के कम दबाव क्षेत्र अच्छे माने जाते है। क्योकि ये मानसून गर्त (monsoon trough) को दक्षिण की तरफ ले आते है। इससे मध्य भारत और मध्य भारत के उत्तरी हिस्से को अच्छी बारिश मिलती है। कम दबाव का क्षेत्र पश्चिम उत्तर पश्चिम की दिशा में चलेगा। इस प्रकार ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र का विदर्भा इलाका और उत्तर मध्य महाराष्ट्र के जिले जैसे नाशिक जलगाओ नंदुरबार धुले आदि , उत्तर गुजरात के जिले और कच्छ को अच्छी बारिश मिल जाएगी। इसमें कही कही भारी बारिश भी हो सकती है। इन इलाको से हो कर ये कम दबाव गुजरेगा। इसकी वजह से और भी इलाके प्रभावित होंगे। इसमें देश का पश्चिमी किनारा खास तौर पर कोंकण और तटीय कर्नाटका में भी बारिश होगी। इन सब के अलावा दक्षिण और दक्षिण पश्चिम राजस्थान में भी बारिश होगी।

उत्तर पूर्व के प्रदेशो में बारिश तो होगी पर उतनी तेज़ी से नहीं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश हरयाणा पंजाब उत्तराखंड हिमाचल प्रदेश में भी बारिश होगी।

अगले सप्ताह के आगे वाले सप्ताह में भी एक कम दबाव उत्तरी ओडिसा किनारे के क्षेत्र मे बनने जा रहा है जो की अति-कम-दबाव (Depression) में बदल सकता है।

Weekly forecast for the week 04 July to 10 July:
On 2nd July monsoon has covered entire country. The normal date of covering whole India is 8th July. On 4th July a low pressure area will form over North West Bay of Bengal , off North Odisha coast. This low pressure area is good sign for central India and north of central India as these area get good rainfall due to this low. It will move West North West direction. Odisha , Chhattisgarh , Madhya Pradesh, Vidarbha and North Madhya Maharashtra of Maharashtra state, North Gujarat , Kutch and South Rajasthan and SouthWest Rajasthan will receive good rainfall during next week. West coast of India specially Konkan – Goa and coastal Karnataka will also get rain.

Apart from this North East states will get rain but with very less intensity. Uttar Pradesh, Haryana, Punjab, Uttarakhand and Himachal Pradesh will also receive moderate rain.

On 11th another Low will form over Ñorth Odisha off coast which may become depression.

Facebook Comments